April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ

समाधान दिवस में 108 मामले आए 4 का किया गया मौके पर निस्तारण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील समाधान दिवस तहसील सदर सभागार में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा के अध्यक्षता में फरियादियों की सुनी गई फरियाद।
शनिवार को सदर तहसील सभागार में 108 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर बारी-बारी से सभागार में आए, सभी फरियादियों के समस्याओं को बारी बारी से सुना गया, जिसमें 4 फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आए हुए फरियादियों के समस्या का समयबद्ध निराकरण करने का निर्देश दिया, कहा कि शासन के निर्देशन पर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे। जिला विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आए हुए प्रार्थना पत्र का केवल कागजी खाना पूर्ति ना किया जाए, जमीनी विवाद में मौके पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग के साथ मिल कर जमीनी स्तर पर काम करते हुए मामले का निस्तारण करे, जिससे फरियादियों को परेशान ना होना पड़े।वैसे तो समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी को सदर तहसील सभागार में पहुंच कर समस्याओं को सुनना था लेकिन मुख्यमंत्री का विभिन्न जगहों पर विकास योजनाओं के लोकार्पण/ शिलान्यास कार्यक्रम लगा हुआ था जिससे डीएम, एसएसपी नहीं पहुंच सके थे। जिला विकास अधिकारी ने पहुंच कर तहसील सभागार में समस्याओं को सुना।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार नीरू सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार महराजगंज/नोडल गौडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।