Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों और आश्रितों की...

जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का हुआ समाधान

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई मामलों का समाधान किया गया।जिलाधिकारी ने बैठक की शुरुआत पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के सम्मान के साथ की। इसके बाद 24 जून 2025 को हुई पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई। बताया गया कि उस बैठक में प्राप्त 9 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है।आज की बैठक में कुल 48 पूर्व सैनिक व विधवाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जमीन विवाद, अवैध कब्जा, न्यायालयीय मामला और गन लाइसेंस नवीनीकरण जैसी समस्याएं शामिल थीं। इन सभी मामलों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने उपस्थितजनों को सलाह दी कि वे किसी भी विवादित या सस्ती भूमि का बैनामा करने से पूर्व पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें, ताकि भविष्य में उन्हें न्यायालयीय उलझनों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि न्यायालय से संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना आवश्यक है।बैठक में विंग कमांडर आलोक सक्सेना (अ.प्रा.) जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी, अजय कुमार सिंह (सहायक कोषाधिकारी), संजय कुमार (जिला सेवायोजन अधिकारी), संतोष कुमार (एनसीसी बटालियन पडरौना) सहित डॉ. मेजर एम.के.बरनवाल, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन दयाशंकर पांडेय समेत कई पूर्व सैनिक व विधवाएं मौजूद रहीं।बैठक का सफल संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती धर्मशीला देवी व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments