संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना, दलहन विकास योजना, कृषि अवसंरचना निधि समेत 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसका सजीव प्रसारण जनपद के किसानों ने कलेक्ट्रेट सभागार सहित विकासखंड मुख्यालयों, साधन सहकारी समितियों, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों, मंडी परिषदों और पंचायत घरों पर देखा व सुना।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी, जिलाधिकारी आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की उपस्थिति में निशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनीकिट योजना के अंतर्गत ई-लॉटरी से चयनित नौ किसानों को प्रतीक स्वरूप विधायक ने मिनीकिट वितरित किए।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पशुधन सुधार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त 20 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के अनुरूप अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि कृषक उत्पादक संगठनों को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक दिए जा रहे हैं। इससे किसानों को बुवाई से लेकर मड़ाई तक सुविधा मिल रही है।
उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए जनपद में यंत्र वितरित किए गए हैं ताकि किसान पराली का खेत में ही प्रबंधन करें या पशु चारे एवं ऊर्जा उत्पादन में उसका उपयोग करें। कृषि अवसंरचना निधि योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर बड़े ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है।
विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिससे समय रहते बीमारी पर नियंत्रण पाया गया। उन्होंने किसानों एवं पशुपालकों से विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की परिकल्पना के तहत समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर अपने सुझाव दर्ज करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में किसान व लाभार्थी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें –जयपुर बस में पकड़ी गई अलीगढ़ हत्याकांड की मुख्य आरोपी