Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेअमृत महोत्सव में होगा आजादी के दीवानों की गौरव गाथा का गान...

अमृत महोत्सव में होगा आजादी के दीवानों की गौरव गाथा का गान : अनिल वर्मा

भारत माता के चित्र हर विद्यालय को सौंप कर कार्यक्रम आयोजन का आह्वान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)29 जुलाई…

आगामी 1 अगस्त को अधिकाधिक विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आजमगढ़ मंडल के महामंत्री अनिल कुमार वर्मा एवं पर्यावरणविद एवं हर घर तिरंगा यात्रा के संयोजक शैलेंद्र प्रताप कार्यक्रम को धरातल अपराध शिक्षकों की बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपील कर रहे हैं । इसी क्रम में बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दो-दो दर्जन से भी अधिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से सम्पर्क कर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की मार्मिक अपील की। 1 अगस्त को आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी विद्यालयों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा समझ कर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक भव्य तरीके से मनाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारत माता के चित्र को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंप कर निर्धारित तिथि को शोभायात्रा के साथ भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की गई।


नगरा ब्लाक में एक बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में तीन लाख से भी अधिक मां भारती के वीर सपूतों अपने प्राणों का उत्सर्ग किया उन्ही की याद में इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाना है और उनकी गौरव गाथा को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। श्री वर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा उनके परिवार तथा सेना में शहीद के परिवार को सम्मानित करना है। इस अवसर पर पर्यावरणविद शैलेंद्र प्रताप ने जहां सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की वहीं मशहूर शायर सलमान घोसवी ने अपनी राष्ट्रभक्ति गीतों और शायरी से सबके दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना को उकेरकर उसे और ताजा कर दिया जिससे सभी लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर एआरपी वीरेंद्र यादव ने दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने की सभी शिक्षकों से अपील की।
इस अवसर पर वीरेंद्र यादव, दिवाकर मौर्य,श्री रमेश सिंह सर, शिव कुमार उपाध्याय, शर्मा सर आदि 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

संवादाता बलिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments