Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपरीक्षा शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल 20 अगस्त तक खुला रहेगा

परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु पोर्टल 20 अगस्त तक खुला रहेगा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए विषम सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध सभी राजकीय, अनुदानित तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में संचालित स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के छात्र 2 अगस्त से 20 अगस्त 2025 के मध्य शुल्क जमा कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिसर के छात्र स्वयं की लॉगिन आईडी से तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र संस्थान की लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से पंजीकरण करेंगे। विश्वविद्यालय ने समय सीमा के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित करने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments