Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना व अन्य योजनाओं हेतु 24 जुलाई से 14...

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना व अन्य योजनाओं हेतु 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक खुलेगा पोर्टल

योजना का लाभ पाने के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक करें आवेदन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) सहायक निदेशक मत्स्य डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की निम्नलिखित योजनाओं के अन्तर्गत जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जुलाई 2025 से दिनांक 14 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा है।
मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना।

उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत

मछली विकय हेतु मोपेड विद आइसबॉक्स परियोजना एवं अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों / मछुआरों का प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यकम।

उन्होंने बताया कि, उपरोक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनावार आवेदन पृथक-पृथक करने होगें। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण को विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। उक्त योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है, तो संशोधित प्राविधान लागू होगें। योजना में पूर्व के वर्षों में निरस्त / प्रतीक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त योजना के सम्बन्ध में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, विकास भवन कैम्पस, में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments