उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड उतरौला के सभी ग्राम पंचायतों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को आवास बनाए जाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को जल्द आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उसके लिए युद्धस्तर पर सचिवों को लगाया गया है।
खंड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिंह ने बताया कि 284 पात्र लाभार्थियों के आवास स्वीकृति हुए हैं, और 51लाभार्थियों के खाते मे चालीस हजार रूपये का प्रथम किस्त भेजा जा चुका है। जिससे वह आवास योजना के तहत मकान बनवा सकेंगे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती