Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्य मार्ग से जुड़ी दर्जनों सम्पर्क मार्गो की खस्ताहाल

मुख्य मार्ग से जुड़ी दर्जनों सम्पर्क मार्गो की खस्ताहाल

टूटी-फूटी सड़कों पर आने जाने वाले ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर सड़क मरम्मत न कराए जाने का लगाया आरोप

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग से दर्जनों सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली पेंडारी, निपनिया संपर्क मार्ग विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के उपेक्षाओं का दंश झेल रहा है। पूरी सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है और गड्ढों में बरसात का पानी भरने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि उपरोक्त संपर्क मार्गो से प्रतिदिन पड़ोसी देश नेपाल सहित दर्जनों सीमावर्ती गांवों के सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। परंतु बीते शुक्रवार व गुरूवार को हुई बारिश के कारण सड़क के गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बने गड्ढे और उसमें भरे पानी का अन्दाजा न लगने से लोग उसमें गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं, परंतु सड़क मरम्मत कराये जाने के बजाय संबंधित विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बन किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान राजू पासवान,पिंटू राधेश्याम, ओमप्रकाश,गौरीशंकर, अकबर अली, विजय, राम बेलास सहित निपनिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क विगत छः वर्षों से विभागीय उपेक्षा का शिकार हो रही है जिसके मरम्मत के लिए विभाग को अवगत कराया जा चुका है परन्तु विभाग इस सड़क को मरम्मत कराने के बजाय मूक दर्शक बन बैठी हुई है।ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के सुस्त रवैए पर रोष व्यक्त करते हुए क्षतिग्रस्त लिंक रोड को शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments