Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेश1 करोड़ से होगा तालाब का सुंदरीकरण

1 करोड़ से होगा तालाब का सुंदरीकरण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

चितबड़ागांव नगरपंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के प्रयासों से शासन स्तर से नगर के सुंदरीकरण हेतु वंदन योजनान्तर्गत तेलिया पोखरा के सुन्दरी करण के 01 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं, जिसके तहत वंदन योजनान्तर्गत 01 करोड़ की धनराशि से चितबड़ागांव की हृदयस्थली तेलिया पोखरा एवं इसके आसपास उपलब्ध सुविधाओं के नवीनीकरण का कार्य किया जाना है, जिसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने मौके पर जाकर यहां का मुआयना किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि यहां पर संचालित बोट क्लब को सुविधाएं बढ़ाने एवं इसे आधुनिक तकनीक से लैस करने हेतु यहां पर पब्लिक एड्रेस सिस्टग स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सुबह और शाम मधुर संगीत चलेगा, साथ ही यहां पर फ्री वाईफाई एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेंगे, इसके अलावा बाउंड्री, तार फैंसिंग, पाथवे, पेवर ब्रिक्स, कर्ब स्टोन, घास, बैंच निर्माण, महिला एवं पुरुष शौचालय, राउन्डीड हट, तालाब गहरीकरण एवं सफाई, स्टील रैलिंग और लाइट आदि का कार्य वंदन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 01 करोड़ की लागत से कराया जायेगा।बताते चलें की वर्षों से प्रशासनिक की उदासीनता के चलते इस एतिहासिक पोखरे के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा था।इस पोखरे के चारों तरफ तरफ़ से अतिक्रमण मुक्त होने की आस स्थानीय लोगों में जगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments