बरहद थाना अध्यक्ष कौशल कुमार पाठक की यही पहचान
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
गुंगी व बहरी, खोई लड़की को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया पूर्व की घटना/इतिहास 10.12.23 को रात्रि करीब 08.00 बजे बरदह बाजार में घुमती हुई एक गुंगी बहरी लड़की उम्र लगभग 15 वर्ष दिखी । थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक द्वारा जोन व जनपद के सभी थानो को डीसीआर के माध्यम से व जरिये ह्वाटस एप उक्त लड़की के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । तब जानकारी हुई कि उक्त लड़की थाना फूलपुर निवासी आलम खान ग्राम बिसेखा की लड़की आयशा है । तब परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे थाना बरदह पर बुलाया गया तो परिजनो द्वारा बताया गया कि आयशा कि दिमागी हालत ठीक नही है तथा वह गुंगी व बहरी भी है जो 10.12.23 को दोपहर 02.00 बजे घर से निकल गयी थी, काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली । आयशा की पहचान कराते हुए सोमवार को उसकी माता मोमिना खातून व पिता आलम खान की सुपुर्दगी में दिया गया ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती