
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)31अगस्त…
मंगलवार की देरशाम सेवरही थानाक्षेत्र के बनरहा मोड़ के समीप मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पगरा पडरी निवासी एक युवक व एक वृद्ध को सेवरही सीएचसी से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला रेफर कर दिया। इलाज के बाद चिकित्सकों ने युवक को छुट्टी दे दी जबकि वृद्ध की हालत खराब देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के मुताबिक पगरा पड़री गांव निवासी सुकदेव गिरी (59 वर्ष) की पतोहू ने अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया था। सुकदेव गांव के ही महाश्रय (45) के साथ अस्पताल जा रहे थे। दोनों बनरहा मोड़ से तमकुहीराज की तरफ पैदल जा रहे थे कि चौराहा से करीब 50 मीटर आगे पीछे से आ रही एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेण्डर बाइक ने ठोकर मार दिया।

दोनों घायल होकर गिर गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को नजदीक के सेवरही सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर इलाज के बाद महाश्रय को छुट्टी दे दी गई जबकि सुकदेव को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें गोरखपुर ले जा रहे थे कि कुसुम्ही जंगल के समीप मौत हो गई। परिजन शव को घर लाए और पुलिस को सूचना दी। बुधवार को मृतक के पुत्र नीतेश ने पुलिस को तहरीर सौंप विधिक कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर, शव का पंचनामा भरकर कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को