Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया।

अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया।

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
बेल्थरारोड के बिठुआं गांव में मो. नौशाद अपनी पत्नी शहनाज़ परवीन (42 वर्ष) व अपने दो बच्चों बेटा अलफला (10 वर्ष) व बेटी अलफलक (9 वर्ष) के साथ रहता है। नौशाद सउदी अरब में रह कर नौकरी करता है तथा पिछले 4 माह से अपने घर आया हुआ था। नौशाद की पत्नी व बच्चों के अनुसार उसका सम्बन्ध किसी अन्य महिला से हो गया था तथा वह फोन पर अक्सर उससे बातचीत करता रहता था। इसका विरोध करने पर वह अपनी पत्नी से हाथापाई पर उतर आता था। सोमवार को जब वह अपनी कथित महिला मित्र से बातचीत कर रहा था तो एक बार फिर उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया। पत्नी के विरोध पर वह आगबबूला हो गया तथा उसे जमकर पीटने लगा। जब वह अपनी पत्नी को हथौड़ा से मारने जा रहा था तो उसके बच्चों ने बीच-बचाव कर अपनी मां को बचा लिया। पत्नी से मारपीट करने के बाद नौशाद घर से बाहर निकल गया। इस दौरान बच्चों ने फोन कर एम्बुलेंस बुलाया तथा अपनी मां का इलाज के लिए उसे सीएचसी सीयर ले गए। सीएचसी सीयर में तैनात चिकित्सकों ने घायल महिला का इलाज शुरू कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments