April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

द्वितीय चरण चुनाव के लिए पुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ हर्षित चौहान द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण-जनपद हापुड़ में मतदान को सकुशल शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद बाराबंकी से ड्यूटी हेतु लगे अतिरिक्त पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए मतदान को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदेय स्थल की सुरक्षा एवं अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आदर्श चुनाव अचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 52 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को सशस्त्र, 01 बस के माध्यम से दैनिक उपयोग की वस्तुएं (फर्स्ट एड किट, लंच आदि) देकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।