October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घर पर जबरन कब्जा करने वाले को पुलिस बल ने खदेड़ा

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मनबढों ने पक्के घर पर जबरन कब्जा किया मौके पर पहुंच पुलिस बल ने मनबढों को खदेड़ा दो को न्यायालय भेजा। सादुल्लाह नगर थाना के मददौ घाट में सादुल्लाह नगर-मनकापुर मार्ग किनारे सकीला बानो पत्नी हुसैन अली निवासी ग्राम कुरुथुआ खानपुर थाना सादुल्लाह नगर का पक्का मकान है। सकीला बानो ने बताया कि बुधवार अपराह्न लगभग चार बजे सोमई निवासी भैंसाही थाना सादुल्लाह नगर 15-16 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरे घर के सामने टिन शेड रखकर कब्जा कर लिया घटना की सूचना पर जब शकीला बानो अपने घर पहुंच कर कब्जे का विरोध किया तो सोमई व अन्य 15-16 लोगों ने भद्दी भद्दी गाली देकर लात घूसे थप्पड से मारने लगे किसी जान बचाकर वहां से भाग कर घर पर जबरन कब्जे की सूचना सादुल्लाह नगर थाने में दी पुलिस ने पहुंचकर जबरन कब्जा कर रहे मनबढों को खदेड़ा। घटना के संबंध में पीड़ित सकीला ने सादुल्लाह नगर थाने में तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला राजस्व से संबंधित है राजस्व टीम जांच कर रही है।