August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षकों की मेहनत से बदली तस्वीर,बच्चों से गुलजार है स्कूल

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जनपद के विकासखंड पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फ़रासचक जहां यूपी एवं बिहार से करीब 85 बच्चे प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं। यह विद्यालय इन दिनों बच्चों से गुलजार है ,कभी इस विद्यालय में 30 से 35 बच्चों का संख्या हुआ करता था। इस स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में छात्रों की संख्या 85 की करीब है।इस विद्यालय में यूपी के फरासचक, जोगिरहा,आनंद नगर,बिंदही के साथ-साथ बिहार प्रांत के खडही और सबया के भी बच्चे प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं।इस विद्यालय में दो शिक्षक राजेश कुमार एवं वकील गुप्ता कार्यरत हैं।इन दोनों शिक्षकों द्वारा एक से पांच कक्षा तक के बच्चों को पठन पाठन की जिम्मेदारी संभालते हैं। हर रोज बच्चों के कॉफी पर शिक्षक अंग्रेजी,हिंदी एवं गणित का होमवर्क देते हैं स्कूल पहुंचने पर शिक्षक सबसे पहले होमवर्क चेक करते हैं,उसके बाद ही अगले पाठ की पढ़ाई शुरू करते हैं। आज स्कूल का हर बच्चा अंग्रेजी फर्राटा से पड़ता है। जिसका हर अभिभावक सराहना कर रहे हैं। इस स्कूल की एक और विशेष खासियत है कि यहां के शिक्षक स्वयं अपने बच्चों का इस स्कूल में नामांकन कराए है। ताकि दूसरे लोगों को यह शिकायत करने का मौका ना मिले की शिक्षक अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालय में एडमिशन नहीं कराया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अपनी बेटी प्रतिभा चौधरी और सहायक अध्यापक वकील गुप्ता ने अपने नाती श्रेयांश गुप्ता व नित्या गुप्ता का कक्षा एक में दाखिला कराया है। हर रोज दोनों शिक्षक अपने बच्चों को घर से स्कूल लेकर आते हैं यह शिक्षक अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन करा कर दूसरों के लिए एक मिसाल भी पेश कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां पहले एक सप्ताह पढ़ने के बाद उस बच्चों से प्राइवेट स्कूल के बच्चों का कंपटीशन कराते हैं उसके बाद अभिभावक के संतुष्ट होने पर बच्चों का नामांकन करते हैं ताकि किसी दूसरे को शिकायत का मौका ना मिले।