July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिंघाड़ा निकालने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबने से हुई मौत

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को बरहज थाना क्षेत्र जयनगर गौरा निवासी देवनारायण पुत्र रघुवर ग्राम भड़सड़ा स्थित पोखरा में सिंघाड़ा तोड़ने गए थे,और सिंघाड़ा तोड़ते वक्त घैइला पलट गया जिससे गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवनारायण भड़सडा गांव स्थित एक पोखरे से सिंघाड़ा निकालता था और उसे बेच कर अपना जीवन यापन करता था। शनिवार की शाम जब वह सिंघाड़ा तोड़ने के लिए पोखरे में गया हुआ था,किन्तु कुछ देर बाद घैइला पलट गया जिससे वह पोखरे के गहरे पानी में डूब गया। अभी स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक देवनारायण की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने उसकी डूबने की सूचना नजदीकी थाना बरहज को दी, सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से पोखरे के पानी से देवनारायण के शरीर को बाहर लाकर इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाये, जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही देवनारायण को मृत घोषित कर दीया।
स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने इसकी सूचना देवनारायण के परिजनों के दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बरहज कपिल देव चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति की पोखरे में डूबने की सूचना प्राप्त हुई है, घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया गया है,बाकी विधिक कार्रवाई जा रही हैं।
देवनारायण अपने पीछे तीन पुत्री रेनू ,वन्दना, सुनैना तथा पत्नी देवंती को छोड़ गए हैं इसमें बड़ी बेटी रेनू की शादी हो गई देवंती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।