
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नगर के कुशल निर्देशन में एवं आलोक मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूं के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार 02-03-2024 को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन गौरव विश्नोई थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 01 अभि0–हरीश गिरी पुत्र स्व0 राजेश गिरी नि0 ग्राम रामनगर थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत को फर्जी (उ0प्र0 पुलिस की एक जोडी वर्दी व एक उ0प्र0 पुलिस का परिचय पत्र व 01 मोबाइल फोन व एक कार सेन्ट्रो ) के साथ गिरफ्तार किया गया। शनिवार को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी धारण करने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम हरीश गिरी पुत्र स्व0 राजेश गिरी नि0 ग्राम रामनगर थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत को फर्जी पुलिस दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया जो जनता के साथ धोखा धड़ी तथा उच्चाधिकारीगण का नाम लेकर फर्जी पुलिस बनकर लागो से अवैध वसूली करने का कार्य करता था, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन 02-03-2024 को समय लगभग सुबह 09.15 बजे प्रिंस ढाबा से 50 मीटर दूरी पर बरेली रोड पर जनता में पुलिस वाला बनकर जनता के साथ धोखा धड़ी करने की फिराक में खड़ा था, जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से ( उ0प्र0 पुलिस की एक जोडी वर्दी की गर्म शर्ट व पेन्ट , उ0प्र0 पुलिस की एक बैल्ट, कैप ताज लगी हुई , उ0प्र0 पुलिस का बैच एक जोड़ी , एक सीटी डोरी लगी हुई व एक बैल्ट मय चपरास काले रंग के पुलिस बूट मय खाकी जुराब व एक उ0प्र0 पुलिस का परिचय पत्र व 01 मोबाइल फोन व एक कार सेन्ट्रो ) बरामद किये गये।
उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 149/24 धारा 419/420/467/468/171 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस