February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हफ्ते भर से अंधेरे में है बंडा बाजार के लोग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र स्थित बंडा बाजार में विद्युत आपूर्ति हेतु लगे तार टूटकर गिर जाने से हफ्ते भर से बिजली गुल है। जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से करने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैंl
प्राप्त विवरण के अनुसार धनघटा तहसील क्षेत्र के बंडा बाजार में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ट्रांसफार्मर को विभाग 24 घंटे के अंदर बदल तो दिया लेकिन फिर तार गिर गया। जिसके कारण गांव में हफ्ते भर से बिजली आपूर्ति बाधित है।
इस संबंध में सहायक अभियंता पी.पी. वर्मा का कहना है कि विद्युत आपूर्ति न होने की जानकारी नहीं है और न तो कोई शिकायत ही मिली। पता कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगीl