Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदी पैरामाउंट एकेडमी के मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

दी पैरामाउंट एकेडमी के मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। दी पैरामाउंट एकेडमी शास्त्री नगर महराजगंज में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनपति देवी महिला महाविद्यालय महराजगंज के प्राचार्य डॉ हरि प्रकाश शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्री प्राइमरी में शौर्य स्कूल टॉपर रहे , प्राइमरी में अचिंत्य सत्संगी स्कूल टॉपर रहे और जूनियर में सौम्या श्रीवास्तव स्कूल टॉपर रही। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्कूल टॉपरों को ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया । कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा नौवीं तक के सभी प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र और छात्राओं को शिल्ड दिया गया तथा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेस्ट डिसिप्लिन बेस्ट यूनिफार्म , बेस्ट एक्टीविटी , उच्चतम उपस्थिति वाले छात्रों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया ।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को पहचानने के लिए आयोजित किया गया है ।जिनके उपलब्धियों से स्कूल और माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। इन छात्रों में ऐसे गुण समायोजित हैं जिनसे न केवल उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सफलता से हमारे स्कूल का भी नाम रोशन होगा। मैं उन छात्रों से भी कहना चाहूंगी जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला है वे उम्मीद न खोए क्योंकि यह सब कुछ का अंत नहीं है।भविष्य में आपके पास अपनी योग्यता साबित करने के कई अवसर मिलेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल से सभी माता – पिता और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने इन युवा प्रतिभाओं के व्यक्तित्व को सवारने और विकसित करने में बहुत प्रयास किए हैं।
इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments