बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जरवल रोड
लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग जरवल रोड ग्राम करमुल्लापुर निवासी 58 वर्षीय किसान अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ का डाली काटने जा रहा था, तभी डाउन लाइन पर लखनऊ की तरफ से अज्ञात ट्रेन आ जाने से कटकर दर्दनाक मौत हो गई , किसान की पहचान कुल्हाड़ी मिलने से हुई है।
जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर लगभग सुबह लल्लू पुत्र भसैली निवासी कर करमुल्लापुर ओवरब्रिज रेलवेकिलोमीटर संख्या 704/ 6 के पास लाइन पार करते समय डाउन लाइन पर ट्रेन आ जाने से कट गया।जिसकी पहचान घटनास्थल पर कुल्हाड़ी व कपड़ों से शिनाख्त हुई है । शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था, सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मय फोर्स पहुंचे आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराई तब जाकर पता चला पाया कि कर मुल्लापुर निवासी लल्लू पुत्र भुसैली निवासी कर मुल्लापुर है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक अनिल कुमार ,चौकी प्रभारी घाघरा घाट आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक श्रवण गौतम, कांस्टेबल अवधेश वर्मा, संजीत यादव, अरविंद कुमार, अरुण यादव, बुढ़वल से आरपीएफ एसआई छोटे लाल यादव, हेड कांस्टेबल सुमन कुमार, ने पहुंचकर ट्रैक के पास पड़े शव को हटवाया जरवल रोड पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन