देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुद्ध जल उपलब्ध कराने के सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के क्रियान्वय के तहत हर ग्राम सभाओं में ओवर हेड टैंक का निर्माण हुआ और पाइप लाइन भी बिछाई गई लेकिन कई गावो में ये ओवर हेड टैंक हाथी का दात साबित हो रहे है । सिर्फ ओवर हेड टैंक मात्र दिखाने के लिए रह गए है । भाटपार रानी तहसील के ग्राम सभा मलहचक में भी ओवर हेड टैंक का निर्माण हुआ है ।लेकिन ये टैंक सिर्फ दिखाने के लिए ही है प्रथम दृष्टया देखने से ये लगता है की इस टैंक को बनने के बाद से आज तक चलाया ही नही गया । ग्राम मलहचक में बना पानी का टंकी खस्ता हाल है। इस पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल टूट चुकी है पंप घर का दरवाजा गायब है पूरे परिसर में घास जमी है ।देखने से नही लगता की कभी इस पानी के टंकी से सप्लाई भी हुई होगी ।सरकार जहा जनता की सुविधा के लिए तमाम योजनाएं चलाती है और करोड़ो रुपया खर्च करती है वही कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार की योजनाओं का कबाड़ा हो रहा है । तो कही सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया जा रहा है ।और जिम्मेदार अधिकारी मौन पड़े रहते है । ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया की हमे नही पता की कब ये चला था ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव