
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी मनाए जाने के दृष्टिगत बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी संबंधित विभागाध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तीन फेज में मनाई जाएगी। 02 से 08 अगस्त तक सभी विद्यालयों मैं की दीवारों एवं बोर्ड की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला, सैनिकों और पुरुष कर्मियों को आभार पत्र, तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।9 अगस्त से 12 अगस्त तक तिरंगा महोत्सव मेला जन भागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव का आयोजन अति विशिष्ट आयोजन में मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी तिरंगा प्रदर्शनी सेल्फी बूथ एवं सेल्फी अपलोड करना तिरंगा यात्राएं तिरंगा की बिक्री एवं वितरण का प्रबंधन।13 अगस्त से 15 अगस्त के सभी शैक्षिक संस्थानों, सरकारी भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, आदि पर तिरंगा लाइटिंग झंडा रोहण शेल्फी अपलोड किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान का भाव, राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न करने एवं राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के परिचित कराने का कार्य हम सभी को करना होगा। दिनांक 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। विगत वर्ष की भांति “हर घर तिरंगा” अभियान देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर मनाया जायेगा। 15 अगस्त को सभी सरकारी/अर्ध सरकारी कार्यालयों/स्कूलों/महा विद्यालयों आदि पर झण्डा रोहण किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का एक विशेष स्वाभिमान है। शासन की मंशा अनुरूप सभी विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु सम्मिलित प्रयास करें। इसके लिए 08 लाख झण्डा स्वयं सहायता समूहों द्वारा आपूर्ति की जाएगी।पुलिस विभाग के पब्लिक एडेस सिस्टम क्रियाशील रहे। शहीद स्मारको पर राष्ट्रधुन / देशभक्ति गीत किया जाये। समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग करायी जायेगी।नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील किया है कि वे सेल्फी/रील्स/वीडियो/झंडों के साथ फोटो अथवा देशभक्ति / झण्डा गीत के साथ वीडियों अभियान से जुडी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड कर सकते हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहित अन्य सभी संबंध जनपद स्तरीय अधिकारी एवं व्यापार मंडल के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश