प्रशासन द्वारा पत्रकारो का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा- एन. डी. देहाती
भागलपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय ब्लाक सभागार मे रविवार को पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक बरहज तहसील अध्यक्ष प्रदीप मौर्या की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एन. डी. देहाती ने कहा कि सलेमपुर के पत्रकार गंगेश पांडेय को स्थानीय प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमे मे फसाया जा रहा है, संगठन इसका विरोध करते हुए पत्रकार गंगेश पांडेय के साथ खडा है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं. विनय मिश्र ने कहा कि संगठन समर्पण से चलता है। राधाकाँत पांडेय ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए प्रयत्नशील होना पडेगा। जिलाध्यक्ष सुंदरम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही सभी तहसीलो में संगठन का विस्तार हो जाएगा। बरहज और सलेमपुर मे संगठन विस्तार हो चुका है। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओ को लेकर संगठन मुखर होकर आवाज उठाऐगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियो को स्वस्थ पत्रकारिता करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों एवं त्वरित घटनाओ पर ध्यान केन्द्रीत करके आम जनमानस की आवाज बनना चाहिए। संगठन सदैव ही पत्रकारो के हित के लिए लडाई लडता रहेगा।
बैठक में मनोज कुमार मद्धेशिया, अविनीत शर्मा, अरूण कुमार मिश्र, भगवान उपाध्याय, बसंत मिश्र, सुभाषचंद्र मिश्र, रजनीश दूबे, प्रवीण गुप्ता (तहसील अध्यक्ष सलेमपुर ), शशांक भूषण मिश्र, आदि शामिल रहे।
सभा के अंत में देवरिया के पत्रकार राबी शुक्ला के सुपुत्र पार्थ शुक्ला के निधन पर संगठन के सदस्यों ने मौन रह कर शोक व्यक्त की।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र