
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र ग्राम कपरवार निवासी पूर्व परिचालक राधेश्याम रावत 61 वर्ष पुत्र स्व विशेश्वर प्रसाद का शुक्रवार की सुबह गोरखपुर सदर अस्पताल में निधन हो गया। राधेश्याम की तबियत गुरुवार को बिगड़ गयी जिसे देख परिजन इलाज के लिए गोरखपुर ले गये । जहाँ हर्ट अटैक से उनका निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही परिजनों सहित गाँव में शोक की लहर दौड़ गई । राधेश्याम एक व्यवहार प्रिय व्यक्ति थे, सभी के सुख दुःख में हाजिर रहते थे। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। निधन पर राम दयाल रावत जीएसटी कमिश्नर गाजियाबाद, दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद, राधारमण तिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, भाजपा नेता श्यामसुंदर जायसवाल, देवेश चंद सिंह, पिंटू सिंह, अवनीश मिश्र, सेतु सिंह, मुन्ना तिवारी, ठाकुर तिवारी, बबलू सिंह, सुबास पाठक, राम प्रवेश यादव, अनिल मिश्र, गोलू मिश्र, ज्ञानेश्वर सिंह, संदीप यादव ने गहरा दुःख प्रगट किया है। राधेश्याम अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गये है।


 
                                    