जिले की सबसे लंबी उम्र की महिला का निधन - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले की सबसे लंबी उम्र की महिला का निधन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ओझवलिया निवासी श्रीमती फुलेशरी देवी जिन्होंने अपने जिंदगी के 108 साल पूरे होने के बाद शरीर त्याग दिया श्रीमती फुलेशरी देवी को जनपद में सबसे अधिक उम्र की मतदाता होने के नाते भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से सम्मानित किया गया था और सलेमपुर उपजिला अधिकारी रहे अरुण वर्मा ने भी इनको सम्मानित किया था ग्राम पंचायत द्वारा भी इनको सम्मानित किया जा चुका है।अब इनकी मृत्यु हो चुकी है इन्होने अपने पीछे एक बड़ा परिवार छोड़ा है, इनके परिवार में अभी 76 लोगो की संख्या है। इनके मृत्यु के बाद प्रीबम्वर में शोक की लहर है।ग्रामीणों का कहना है की, इस पूरे इलाके में इनसे ज्यादे उम्र का कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं है। इनके नाती पुनीत पाठक एक समाजसेवी है,और गांव में स्कूल भी चलाते है ।इनके मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है ।