उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की पुरानी कार्यकारणी 29 दिसम्बर को उसका कार्यकाल पूरा होने पर भंग कर दी जाएगी। इसकी जानकारी नपाप उतरौला के वरिष्ठ लिपिक नीरज गुप्ता ने देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला के निर्वाचित सभासदों का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है। निर्वाचित सभासदों की पहली बैठक बीते 29 दिसंबर 2017 को नगर पालिका परिषद उतरौला में हुई थी। उनके निर्वाचन के पांच वर्ष पूरा होने पर सभासदों की कार्यकारिणी भंग कर दी जाएगी और इसका प्रभार शासन के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी को सौंप दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी उतरौला का स्थानांतरण दूसरे जनपद में होने पर इसका कार्यभार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी देखरेख कर रहे हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती