
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण के चुनाव के मतदान को स्वतंत्र ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यवेक्षक शिवप्रसाद विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अध्यक्षता में आ रो ,ए आर ओ , नोडल अधिकारियों, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक। बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा कार्मिकों की ड्यूटी मतदान कार्मिकों व रिजर्व कार्मिकों और उनके मतदान प्रशिक्षण के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। पर्यवेक्षक ने कहा कि अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पारदर्शी ढंग से सभी प्रक्रियाओं को संपादित करें, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो आगे उन्होंने यह भी कहा कि यह एक स्थानीय चुनाव है सभी बूथों व सेक्टर का निरीक्षण कर अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि मतदान हेतु पोलिंग पार्टी की रवानगी रूट चार्ट के अनुसार हो तथा पोलिंग पार्टी के सभी कर्मचारी निर्धारित वाहन से जाएं कोई भी मतदान कर्मी किसी अन्य वाहन से न जाए साथ ही सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी के रूट चार्ट तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण निश्चित रूप से कर लें। जिलाधिकारी /निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा निर्वाचन के बूथों पोलिंग पार्टियों व व्यवस्था की जानकारी पर्यवेक्षक को दी गई तथा निर्देशों के अनुपालन को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज कुमार वर्मा एएसपी आतिश कुमार सिंह ,मुख्य कोषाधिकारी सभी एसडीएम ,नोडल ,सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्रावण मास को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मंदिरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ग्रामीणों ने पकड़ा दो बोरी खाद्यान्न, एसडीएम से की शिकायतनाथनगर में राशन के अवैध परिवहन का आरोप, युवक सहित मोटरसाइकिल चौकी पुलिस के हवाले
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु