Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहायोजना 2031 के तहत प्राप्त आपत्ति / सुझाव प्रार्थना पत्रों की सुनवाई...

महायोजना 2031 के तहत प्राप्त आपत्ति / सुझाव प्रार्थना पत्रों की सुनवाई 22 से 24 नवम्बर तक होगी

देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया ने बताया है कि देवरिया महायोजना 2031 ( प्रारूप ) पर 17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक की अवधि में आमजन से प्राप्त कुल 548 आपत्ति / सुझाव प्रार्थना पत्रों की सुनवाई जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमे सहयुक्त नियोजक गोरखपुर, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड प्रथम तथा नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया सदस्य है द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2022 (तीन दिन) के मध्य किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम दो दिन 200-200 तथा अन्तिम दिन अवशेष प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की जायेगी।
उन्होंने जनसामान्य को अवगत कराया है कि दिये गये आपत्ति / सुझाव प्रार्थना पत्र के क्रम में नियत तिथि को उपस्थित होकर क्लेक्ट्रट सभागार में अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments