December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान को पद व गोपिनीयता की दिलाई गई शपथ

सादुल्लाह नगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा )
उप चुनाव में निर्वाचित महिला प्रधान को समारोह पूर्वक पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई, विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत विशम्भरपुर के उप चुनाव में विजेता प्रधान नीलम वर्मा को खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाज़ार वीरेंद्र मिश्रा ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर साहेब राम यादव,असदुल्लाह, अखंड मिश्रा महेश वर्मा, इरफानुल्लाह खान एडीओ पंचायत, रामचेत, संजय, प्रमोद वर्मा आदि मौजूद रहे।