
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मानस परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा दुख:हरण नाथ मंदिर प्रांगण, उतरौला में 386वीं नव दिवसीय संगीतमयी रामकथा का आयोजन 21 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन भक्तों के बीच भारी उत्साह और श्रद्धा का केंद्र बन रहा है। कथा का समापन और पूर्णाहुति 30 सितंबर 2024 को विशाल भंडारे के साथ की जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन में कथा व्यास के रूप में प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज, नया घाट वशिष्ठ भवन, श्रीधाम अयोध्या से उपस्थित होंगे। संत सर्वेश जी महाराज अपनी मधुर वाणी और श्री रामकथा के प्रवचनों से भक्तों को राम भक्ति के मार्ग पर प्रेरित करेंगे।
इस पावन अवसर पर परम् पूज्य योगी मिथिलेश महाराज, पीठाधीश्वर शक्तिपीठ देवी पाटन मन्दिर, तुलसीपुर का भी विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। योगी मिथिलेश महाराज के आशीर्वचन भक्तों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां भक्त प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन में धर्म, करुणा और सेवा की भावना को जागृत कर सकेंगे।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग