Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ नौ दिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ

विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ नौ दिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत देवरिया घूस स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां हिरमति भवानी मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ सोमवार को हवन-पूजन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।वही माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।इसके उपरांत यज्ञ समिति द्वारा क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया।
देवरिया घूस स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां हिरमति भवानी मंदिर परिसर में यह धार्मिक अनुष्ठान नवरात्रि को कलश यात्रा से शुरू हुआ था।जो यज्ञशाला में आचार्यों की देखरेख में मुख्य यजमान भोला सिंह सपत्नीक अनामिका सिंह समेत अन्य लोग सुख,समृद्धि एवं शांती के लिए मां हिरमती भवानी की अराधना करते हुए वैदिक मंत्रों के बीच आहुति देने में लगे हुए थे। पवित्र यज्ञ मंडप की नियमित रूप से परिक्रमा कर श्रद्धालु सपरिवार कुशल कामना के लिए याचना करते रहे।सोमवार को यज्ञाचार्य शास्त्री पंडित आनंद मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोचारण कर हवन-पूजन के साथ विधि विधान पूर्वक यज्ञ को संपन्न कराया गया।पूर्णाहुति होने के बाद यज्ञ समिति द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई।जो दोपहर से शुरू हुए भंडारा देर शाम तक चलता रहा।अंतिम दिन होने की वजह से सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।वही जिपंस सुजीत प्रताप सिंह ने हजारों श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया।इस दौरान जिपंस सुजीत प्रताप सिंह,अध्यक्ष गुलाब सिंह,अजय कुमार सिंह,ग्रामप्रधान अजीत सिंह,विवेक राय,दरोगा सिंह,भीम यादव,धर्मेन्द्र शर्मा,अजय सिंह,भोला सिंह,मोनू सिंह,सुनील सिंह,राजेंद्र सिंह,हरेंद्र सिंह,केशव सिंह,दिनेश सिंह,मोहन भारती,मुकेश सिंह,मोनू सिंह, कन्हैया यादव,चंद्रभान सिंह, संजय सिंह,जेपी शर्मा,कमलेश राव,रामजी यादव,मोहन भारती समेत मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments