July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन ने पत्रकारों को किया सम्मानित

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन ने स्थानीय पत्रकारों का किया सम्मानित, उक्त समारोह में उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। पत्रकार अपनी लेखनी के द्वारा निष्पक्ष तरीके से समाचार का प्रकाशन समाचार पत्रों में करते हैं, ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके, और लोगों तक सच्ची खबर पहुंच सके। पत्रकार समाज का एक आईना होता है। निष्पक्ष तरीके से अखबार के माध्यम से जनता के बीच रखते हैं। नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन पयागपुर बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों में कार्य करने वाले स्थानीय पत्रकारों को साल, पेन, डायरी तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया और कहा कि मैं पहले भी पत्रकारों का सम्मान करते थे आज भी करते रहेंगे, सम्मान समारोह में श्याम जी मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार जेडी पांडे उर्फ त्यागी , शास्त्र तिवारी, कृष्ण चन्द्र शुक्ला , बब्बू शर्मा , महेश अग्रवाल एवं श्यामसुंदर श्रीवास्तव , ओम प्रकाश पांडे सहित तमाम पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।