
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज द्वारा अध्ययन के लिए नए सत्र को लेकर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर पंडित विनय मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन कर शिक्षा के नए सत्र 2023/24 हेतु प्रवेश फार्म का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर विनीत पाण्डेय, डॉक्टर सूरज प्रकाश, डॉ अरविंद पाण्डेय,रविंदर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, राजीव कुमार पाण्डेय, रवि कुमार, आनंद मिश्र, कौशल किशोर
शुक्ल, अनीता जायसवाल, रीता यादव, प्रदीप शुक्ल, प्रदीप मिश्रा, सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।