Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश13 वर्षीय किशोर शालू की हत्या करने की घटना का राजफाश

13 वर्षीय किशोर शालू की हत्या करने की घटना का राजफाश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)रेवती पुलिस द्वारा 21 जून को रेखहा गांव निवासी मजदूर छदु राजभर के नाबालिग 13 वर्षीय किशोर शालू की हत्या करने की घटना का राजफाश करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।

बीते 19 जून की शाम शालू गांव के ही मुन्नू राजभर नामक युवक के साथ नूरपुर रेखहा चट्टी पर समोसा खाने आया था। उसके बाद वह लापता हो गयी। घटना के दूसरे दिन उसकी माता पिन्की देवी की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। घटना के तीसरे दिन 21 जून को छपरा सारिव गांव के कान्ही पुलिया के पास वस्त्र विहिन किशोर का शव पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिस दी जाने लगी। रविवार को दिन में मुखबीर की सूचना पर धनेश्वर दास की मठिया से आरोपी मन्नु राजभर निवासी रेखहा को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शालू मेरे साथ हमेशा व्यंग बाजी व मजाक करता था। जिससे मुझे उससे घृणा हो गई। देर शाम कान्ही पुलिया के समीप उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। शव की पहचान न होने पाए उसके शरीर के कपड़े को कुछ दूर आगे फेक दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments