Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्र की परम्परा के खबर का असर नगरपालिका ने लिया सज्ञान होने...

राष्ट्र की परम्परा के खबर का असर नगरपालिका ने लिया सज्ञान होने लगा समस्या का समाधान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया के जलकल कंपाउंड के सटे उत्तरी तरफ स्लैब के बीच बढ़ी दूरियो के कारण व स्लैब से बाहर निकली सरिया आए दिन राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रही थी। इस स्लैब के वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी । सवारियो से भरी ई रिक्शा के पलटने की घटनाएं आए दिन होती रहती है । इस समस्या की। जानकारी नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों को कई बार दी गई लेकिन इनके कानो में जू नही रेंग रहा रहा था ,और स्थिति बद से बदत्तर बनती जा रही थी।नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा जब दैनिक राष्ट्र की परम्परा व www. rkpnews.com पर फोटो व video समेत खबर छपी तो नगरपालिका की कुम्हकर्णी नींद टूटी और अध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी ने आनन फानन में नगर पालिका अवर अभियंता को ठेकेदार के साथ स्लैब ढालने की जिम्मेदारी दे दी । अब लोगों में उम्मीद जग गयी कि दुर्घटना को दावत देता नाला पर अब कुछ दिन के लिए राहत दे ही देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments