बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच एक महिला जनप्रतिनिधि के सम्मान से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल पर सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणियाँ करने के आरोप में पुलिस ने तिवारीपुर निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपित दिलीप कुमार पिछले दो वर्षों से लगातार नगर पालिका ।अध्यक्ष श्वेता जायसवाल और उनके पति पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रहा था। इस कृत्य से अध्यक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत गरिमा को गहरी ठेस पहुँची।
अध्यक्ष ने सोमवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के उपरांत पुलिस टीम ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर प्लेटफॉर्म पर किसी की मानहानि, चरित्र हनन या असत्य प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराध समाज में विष घोलते हैं और प्रशासन इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का माध्यम है, अपमान का नहीं। महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
