
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बरसात प्रारंभ होने वाला है और नाला निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा जिसको लेकर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुए कहा कि, नाला निर्माण कार्यों में तेजी लाएं जिससे जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो सके और शहर को जलमग्न होने से बचाया जा सके। बरसात होने के बाद नगर आयुक्त शहर में निरीक्षण पर निकल गए हैं, जहां देखा कि नाला निर्माण के कार्य की गति बहुत धीमी है। जिससे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नाराज हो गए ठेकेदार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर अधिशासी अभियंता से वार्ता कर ठेकेदार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य को तेज गति से करने हेतु निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त बड़े नाले का भी निरीक्षण किया गया एवं मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कहीं भी जल भराव नहीं पाया गया।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई