Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनपा अध्यक्ष ने दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग

नपा अध्यक्ष ने दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। एस• बी• एम• 2.0 के अंतर्गत, क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र लखनऊ में चल रहे दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने प्रतिभाग कर कहा कि समस्त नगर क्षेत्र के शौचालयों की साफ सफाई एवं जल जमाव /जलनिकासी की समस्याओं की समुचित व्यवस्था करायी जाएगी। उन्होंने अपने द्वारा स्वच्छता पर किए गए कार्य को डायरेक्टर श्रीनारायण के समक्ष रखा और बताया कि नगर की साफ सफाई एवं कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पालिका ने एम• आर• एफ• सेन्टर को व्यवस्थित कर विगत 1-2 साल से क्रियाशील कराया गया हैं, जिससे हमारे नगर में अब 100% कूड़ा निस्तारण किया जाता है और कूड़ा से कंचन समूह की महिलाओं को भी रोज़गार से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड के अन्दर कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रॉमल मशीन भी लगाया जाएगा, जिससे वर्षों पड़े कूड़ा की समस्या का समाधान किया जा सके। नपा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद मेरे द्वारा उचित कदम उठाए जायेंगे नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए, इस प्रशिक्षण के दौरान मुझे काफी कुछ नई जानकारियां भी प्राप्त हुई, जिसका अनुपालन करते हुए मैं अपने नगर पालिका को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए कार्य करूंगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री भारत सरकार , मुख्यमंत्री उ• प्र• सरकार एवं नगर विकास मंत्री उ• प्र• सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। आरक्यूज़ लखनऊ की टीम को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments