Monday, October 27, 2025
HomeNewsbeatनपा अध्यक्ष ने छठ घाटों पर तैयारीयों का किया निरिक्षण

नपा अध्यक्ष ने छठ घाटों पर तैयारीयों का किया निरिक्षण

प्रेस वार्ता कर तैयारीयों की जानकारी दी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को थाना घाट पर छठ पूजा को लेकर नपा अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को मुस्तैद रहने की बात कही।
बरहज नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने घाट का निरीक्षण करने के बाद प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका के तरफ से सरयू तट पर बने सभी घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है, जिससे छठ में आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने बताया कि थाना घाट पर साफ सफाई एवं भूमि को लेबल करने में 20 दिन का समय लगा है और अभी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए लगभग 10 से 15000 हजार श्रद्धालुओं की आने की संभावना है जिसके लिए सुरक्षा कि दृष्टि से पथ प्रकाश, ड्रोन कैमरा सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। नदी मे मोटर वोट पर चार गोताखोर नाव से रन करते रहेंगे तकि कोई दिक्क़त होने पाए,नदी के गहरे होने के वजह से एक मीटर अंदर तक बैरिकेडिंग कर दिया गया है। इसके साथ ही नपा अध्यक्ष ने नगर वासियों से नर्वदेश्वर घाट एवं मोहन सेतु के पास गहरा पानी होने के कारण बैरिकेडिंग कर दी गयी है और श्रद्धालुओं से पानी में न उतरने की अपील की है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार कि दिक्कत ना हो। बताया कि छठ पूजा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का स्टाल नगर पालिका के तरफ से लगाया जाएगा, साफ सफाई के लिए अलग-अलग घाट पर 15 सफाई नायकों की व्यवस्था की गई है ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, आनंद सिंह,मनोज गुप्ता, संतोष गहमरी, लालमोहन जायसवाल, शम्भू दयाल भारती, राजा जायसवाल, अमित जायसवाल सहित सभी अधिकारी व कर्मचागण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments