बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सीमांतर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना 2024-25, 15 वीं वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत विद्युत कार्य-
मेन चौराहा से ब्लॉक होते हुए नयानगर बाईपास तक 9 मीटर ऑक्टागोनल पोल एवं एल ई डी स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य। स्वीकृत लागत- रूपये 4952000.00
मेन चौराहा से सरयू नदी घाट तक 9 मीटर ऑक्टागोनल पोल एवं एल ई डी स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य। स्वीकृत लागत- रूपये 4976000.00
मद्धेशिया मेडिकल के सामने से रेलवे तिराहा तक विक्टोरिया पोल स्थापन कार्य। स्वीकृत लागत- रूपये 2740000.00
का गुरुवार रात को लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामसुंदर जयसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर समस्त सम्मानित सभासद ,अवर अभियंता, निर्माण लिपिक, जलकल प्रभारी, जलकल प्रभारी, एवं समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा समस्त व्यापारी समाज के लोग उपस्थित रहें। इस कार्य से मार्केट जनता काफी प्रसन्नचित हैं।
इसे पढ़ें – https://rkpnewsup.com/drone-rumours-spark-panic-firing-from-licensed-weapons-three-girls-and-a-woman-injured/
उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की ओर से श्वेता जायसवाल ने मुख्यमंत्री,उ• प्र• सरकार योगी आदित्यनाथ एवं मा• नगर विकास मंत्री ए• के• शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।