
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय नगरपालिका की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने नगरपालिका स्थित वार्ड नं 11, नंदना पूर्वी में उत्तर प्रदेश सरकार की कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
जानकारी के अनुसार उ•प्र• सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनांतर्गत नन्दना पूवी वार्ड 11 में स्वीकृत योजना कार्य इस प्रकार है।
ओमप्रकाश सिंह के मकान से वर्मा के मकान होते हुए जलील मियां के मकान तक सी.सी.रोड व नाली स्लैब निर्माण कार्य एवं 07 मीटर ऑक्टागोनल पोल स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य जिसका प्राक्कलित धनराशि- 3291000 रूपये हैं।
इसी क्रम में नन्दना पूर्वी में ही सीताराम निषाद के मकान से आनन्द यादव के मकान होते हुए रामविलास प्रजापति के मकान तक सी.सी. रोड व नाली स्लैब निर्माण कार्य एवं 07 मीटर ऑक्टागोनल पोल स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य, जिसका प्राक्कलित धनराशि- 2939000 रूपये हैं।
वही वार्ड 11 में आर.डी.एम. अकादमी स्कूल में राजेन्द्र वर्मा के मकान से होते हुए शम्भू प्रसाद के मकान तक सी.सी. रोड व नाली स्लैब निर्माण कार्य एवं 07 मीटर ऑक्टागोनल पोल स्ट्रीट लाईट स्थापन कार्य, जिसकी प्राक्कलित धनराशि- 2790000 रूपये हैं। इन्ही योजनाओं को वार्ड 11 में मुन्नी देवी के मकान से मनोज कुमार के मकान तक सी. सी. रोड व नाली स्लैब निर्माण कार्य जिसकी प्राक्कलित धनराशि- 970000 रूपये , इन सभी योजनाओं का लोकार्पण बुधवार की शाम नपा अध्यक्ष द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, वार्ड सभासद, निर्माण लिपिक अमित कुमार जायसवाल, विद्युत प्रभारी आनन्द सिंह, एवं सम्बन्धित वार्ड के संभ्रांत नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित थे,जो इस कार्य से काफी प्रसन्नचित थे। इस दौरान श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर के विकास एवं जनहित के कार्यों को कराने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं, तथा उपरोक्त विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री ए•के•शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
More Stories
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया
बांसडीह विधायक का बयान पार्टी की मंशा के विपरीत