March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांसद ने लोकसभा में रेलवे ढाले के जाम की समस्या उठाया

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने लोकसभा में शहर के पूर्वी रेलवे ढाले पर जाम की समस्या को उठाया और पूर्वी छोर पर अंडर पास या उपरगामी सेतु बनाने की मांग किया।उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से कहा कि मेरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवरिया के सदर रेलवे का पूर्वी ढाला जिसको पार करके कसया सड़क एवं महुआपाटन सड़क होते हुए बिहार को जोड़ती है। इन दोनों सड़को से हजारों कि संख्या में यात्री और वाहन आते है, जिनको ढाला पार करके इस शहर में प्रवेश करना होता है। ट्रेन आने की स्थिती मे जब ढ़ाला बन्द रहता है, तो बड़ी संख्या में वाहनों की लम्बी कतार दोनों तरफ से लग जाती है। जिससे यातायात भी प्रभावित होता है और फिर जाम लगता है और शहर अस्त व्यस्त हो जाता है।
अतः आपके माध्यम से रेल मंत्री जी से निवेदन करता हूँ की उक्त ढाले पर एक अंडरपास या उपर गामी सेतु बनवाने की कृपा करें जिससे यातायात सुगम हो और शहर को जाम से मुक्ति मिले एवं जन भावना का सम्मान हो।
सांसद त्रिपाठी ने कहा कि इस ढाले पर अंडरपास या पुल बन जाने से देवरिया शहर की आधे से अधिक जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी,जिससे लोगो को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।