
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। ईद-उल-फितर के अवसर पर स्थानीय सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ सपा नेता शोऐब अहमद नदवी को उनके आवास पर जाकर ईद की बधाई दी।
इस अवसर पर सांसद पप्पू निषाद ने कहा कि ईद-उल-फितर प्रेम, एकता और सौहार्द का त्योहार है। उन्होंने शोऐब अहमद नदवी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है।
शोऐब अहमद नदवी ने भी सांसद पप्पू निषाद को ईद की बधाई दी और कहा कि यह त्योहार हमें प्रेम, एकता और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने गरीबों में फितरा बांटकर ईद के त्योहार को और भी खास बनाया।
