आइडीयल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मां का दिल का दौरा पढ़ने से हुआ दुखद निधन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आइडीयल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मां का दिल का दौरा पढ़ने से हुआ दुखद निधन

आइडीयल पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने जताया शोक

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
वरीष्ठ पत्रकार अजय मिश्र की माता का दिल का दौरा पढ़ने से हुआ निधन। बुधवार के दिन उनके आवास कामोठे मे उनकी माता का निधन हो गया। उनके निधन से आइडीयल पत्रकार संगठन की टीम में गमगीन माहौल हो गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि अजय मिश्रा की माता लंबे समय से बिमार चल रही थी मगर बुधवार को करिब शाम पाच बजे एकाएक यह घटना घटित हो गयी।
सभी आइडीयल पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने मृत माता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और अजय मिश्रा की इस दुःख के घडी मे शोक संवेदना व्यक्त की है।