Saturday, January 24, 2026
HomeUncategorizedतुर्कपट्टी में चोरों का बढ़ा मनोबल पुलिस बनी मूकदर्शक

तुर्कपट्टी में चोरों का बढ़ा मनोबल पुलिस बनी मूकदर्शक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। देवपोखर चौराहे पर मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। महुअवां निवासी प्रेम वर्मा की आभूषण दुकान और देवपोखर निवासी रामनरेश कुशवाहा की हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया गया। पीड़ित दुकानदारों ने बुधवार को पुलिस से गुहार लगाई, मगर चौराहा वासियों का आरोप है कि यदि पुलिसकर्मी गश्त पर होते तो चोर इतनी आसानी से घटना को अंजाम नहीं दे पाते। पुलिस की निष्क्रियता का आलम यह है कि हार्डवेयर दुकान से नगदी व सामान उड़ाने के साथ-साथ चोरों ने आभूषण दुकान का ताला भी तोड़ दिया, परंतु भाग खड़े हुए। पुलिस ने हमेशा की तरह शीघ्र खुलासा की घिसी-पिटी घोषणा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।

चोरी की घटनाओं ने खोली चौपट कानून व्यवस्था की पोल

तुर्कपट्टी क्षेत्र में बीते डेढ़ महीने में एक के बाद एक घटनाओं ने पुलिसिया इकबाल की पोल खोल दी है।
12 मार्च: बरवा राजापाकड़ निवासी नन्दलाल चौहान की मोटर चोरी।
13 अप्रैल: नन्दलाल चौहान की दूसरी मोटर फिर चोरी।
16 अप्रैल: राजापाकड़ में गाय चोरी का असफल प्रयास।
18 अप्रैल: तुर्कपट्टी बाजार से कोरया निवासी संजय पटेल की प्लेटिना चोरी।
28 अप्रैल: देवपोखर में दो दुकानों में चोरी।
लगातार हो रही वारदातों ने यह साबित कर दिया है कि चोरों के सामने पुलिस महज तमाशबीन बनकर रह गई है। रात में ड्यूटी पर होने के बावजूद गश्त न होने का आरोप सीधे तौर पर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। क्षुब्ध व्यापारियों और आम नागरिकों ने शीघ्र चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश व गश्त व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments