December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत सरकार द्वारा जारी बजट को विधायक ने सराहा

केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट से जनता खुशहाल-पप्पू पाण्डेय

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के पड़ोसी राज्य बिहार के कुचायकोट विधानसभा के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने भारत सरकार द्वारा बजट को ऐतिहासिक बताया, साथ ही बिहार राज्य को अहम महत्व देने के लिए आभार व्यक्त किया । इन्होंने भारत सरकार के बजट में बिहार को दो एक्सप्रेसवे एवं बक्सर गंगा नदी दो लेन का पुल बन जाने से आम जनमानस को आवागमन में काफ़ी सहूलियत मिलेगी, साथ ही अन्य विकास कार्यों में प्रगति मिलेगी।
विधायक ने मिडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि इस बजट में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रोजगार सृजन पर फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किया है।सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जो देश के आम करदाता को राहत देगा और मजबूत राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रोजगार सृजन पर फोकस किया गया है साथ ही नियोक्ताओं को भी फायदा होगा कौशल ऋण योजना में भी उल्लेखनीय सुधार किया गया है।इस बदलाव के मुताबिक,छात्र अब सरकार के सहयोग से लोन ले सकेंगे। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने राज्यों और उद्योग के सहयोग से एक नई केंद्र प्रायोजित कौशल योजना की घोषणा की है, इससे औद्योगिक शहर को फायदा होगा।