
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक नफीस अहमद ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की समर्थित प्रत्याशी मीना राजेश पुत्र वधू कोमल पासवान के समर्थन में जनता से वोट मांगा।
तथा जनसभा को संबोधित करते हुए लालगंज क्षेत्र से सपा विधायक बेचई सरोज जो रिश्ते में मीणा सरोज के भाई लगेंगे उन्होंने मीणा सरोज के लिए वोट मांग कर एक नया इतिहास रचा ।इस संबंध में जब मीडिया ने मीणा राजेश से पूछा कि अब तक तो समाज की हर बहन अपने भाई से राखी के बधाई में कुछ न कुछ मांगा करती थी लेकिन आज एक भाई ने अपनी बहन के लिए समाज से वोट मांगा है। इस संबंध में आप क्या कहेंगी,
उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक भाई की शुक्रगुजार हूं और मैं पूरा विश्वास दिलाती हूं की जनता ने उनसे किया हुआ वादा पूरा किया और मुझे यहां का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बनाया तो, मैं हर संभव यहां का हर तरह का विकास करूंगी और सब के साथ सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगी।
मैं जात पात भेदभाव और छुआछूत से ऊपर उठकर काम करूंगी और मैं अपने भाई को भी यह दिखाऊंगी कि आपकी मेहनत रंग लाई है तो उस मेहनत को हम स्वीकार करेंगे बेकार नहीं जाने देंगे। वही सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो मुस्लिमों की या बैकवर्डों की या दलितों की लड़ाई लड़ने का काम सिर्फ समाजवादी पार्टी कर रही है, इसके अलावा कोई नहीं कर रहा है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए का कि बाबा बुलडोजर सिर्फ एक विशेष वर्ग का घर गिरा रहे हैं जबकि अपराधी के नाम पर उनके पार्टी के अंदर खुद अपराधी भरे हुए हैं उनके ऊपर कार्रवाई नहीं होती ।
यह सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात तो करते हैं मगर उनके कार्यकाल में पुलिस संरक्षण में हत्या हो रही है महिलाओं का शोषण हो रहा है। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा पण्डित हरि अवध सिंह उपाध्याय, अल्लामा इकबाल, शिबली नोमानी,राहुल संस्कृतायन, कैफ़ी आज़मी जैसी महान हस्तियों का आजमगढ़ हैं।
इस मौके पर कमलाकांत मौर्य, मुखराम यादव, दिलबर यादव आदि लोगों ने जनसभा को संबोधित किया इस मौके पर शिवनारायण सिंह, सिंह बाबा, राम विजय यादव, केपी सोनकर, जूल नेता ओम प्रकाश प्रजापति, डॉ०हरिराम यादव, मोहम्मद आसिफ, राजेश पासवान, कोमल पासवान, डॉ रंजना असिस्टेंट प्रोफेसर, अबू आजमी, ओसैद प्रतापगढ़ी, फरहान अहमद नसीरपुर, तारकेश्वर तिवारी, महेंद्र वकील पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद आरिफ सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुल्फेकार अहमद जूल नेता ने किया और समापन डॉ रियाज नसीरपुरी ने किया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम