April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोहे की राड से घायल कर बदमाशों ने व्यापारी से सोने की चेन सहित 2 लाख की लूट

रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
राइस मिल संचालक ओंकार नाथ गुप्ता को बुधवार की देर सांय काल रतनपुरा बाजार से घर जाते समय बदमाशों ने बुरी तरह घायल कर 196000 नगद एवं सोने की चैन छीन आराम से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हलधरपुर क्षेत्राधिकारी मधुबन, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद की एसओजी टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई ।
बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे उपचार के बाद होश में आने पर ओमकार नाथ गुप्ता ने थानाध्यक्ष हलधरपुर को लिखित तहरीर देकर कहा है कि मैं ओमकार नाथ गुप्ता हलधरपुर थाना क्षेत्र के कुडसर ग्राम पंचायत का निवासी हूं । अपने गांव में ही राइस मिल चलाता हूं बुधवार को रतनपुरा बाजार में तगादा करने आए थे और देर सांय बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था कि, जैसे ही मेरी बाइक इटैली ग्राम पंचायत और अमरपुरा के बीच में सुनसान सड़क पर पहुंचा कि पहले से खड़े चार बदमाशों ने राड से पीछे से मेरे सर पर प्रहार कर दिया। प्रहार होते ही मैं बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। गिरने के बाद बदमाशों ने मुझे बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया । मेरे सर में 18 टांके लगे हैं, हाथ भी टूट गया है। मुझे पूरी तरह अधमरा करने के बाद बदमाशों ने बैग में रखा एक लाख छानबे हजार 196000 नगद एवं गले की सोने की चेन लेकर अपने बाइक से तेज गति से फरार हो गए । कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने जब अधमरा अवस्था में मुझे देखा तो परिजनों को सूचित किया और मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पहुंचा जहां मेरा प्राथमिक उपचार हुआ इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बृहस्पतिवार को ओंकार नाथ गुप्ता उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गए जहां उनका उपचार चल रहा है । इस संबंध में थानाध्यक्ष हलधरपुर राजेश प्रभाकर का कहना है कि यह मामला सिर्फ मारपीट का है छिनैती का नहीं है ।