Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रभारी मंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच दूबेछपरा बाढ़ राहत केंद्र का किया...

प्रभारी मंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच दूबेछपरा बाढ़ राहत केंद्र का किया उद्घाटन, नाव से किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बाढ़ और कटान की मार झेल रहे बलिया जनपद के लोगों के लिए सरकार ने राहत की पहल तेज कर दी है। सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के डेंजर प्वाइंट्स का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर जरूरी सहायता देने के लिए संकल्पित है। दूबेछपरा में हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित बाढ़ राहत केंद्र का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “आपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। राहत सामग्री और गृह अनुदान का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस बार नाव, राशन, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी किसी भी व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बाढ़ से पहले ही प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली थीं। मंत्री ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं और लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है। निरीक्षण के दौरान मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने एनडीआरएफ की नाव से गोपालपुर, उदयीछपरा और दूबेछपरा की बस्तियों में जाकर बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, एसडीएम बैरिया आलोक कुमार सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार राय, एसडीओ बाढ़ खंड एसके प्रियदर्शी समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments