आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ हजारों लोगों की जुटान की उम्मीद
युवा और सामाजिक संगठनों को जोड़ने के लिए तेज संपर्क अभियान
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नगर में एकता और राष्ट्र भावना को समर्पित भव्य पदयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 नवंबर को नगर पंचायत चौक से सोनाड़ी देवी मंदिर तक यूनिट मार्च निकाला जाएगा। यात्रा सुबह 9 बजे चौक से प्रारंभ होगी।
युवा भाजपा नेता राकेश कुमार ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा वार्डों और मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।यात्रा में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वहीं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और वरिष्ठ भाजपा नेता (समाजसेवी) मनोज कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन में युवा नेता राकेश कुमार के साथ- साथ अशोक विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पटेल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। पदयात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति नारों और सांस्कृतिक झांकियों की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें – कारोबारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं व कांग्रेस के दो पूर्व सरपंच गिरफ्तार
यात्रा चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सोंनाड़ी देवी मंदिर पर सम्पन्न होगी, जहां संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के प्रति संकल्प को पुनः दोहराने का अवसर है। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
ये भी पढ़ें – 300 फीट दूर तक शवों के अंग बिखरे मिले आतंकियों द्वारा सुनियोजित आतंकी हमला
